Posts

Showing posts from June 4, 2020

Maiya me to Chandra khilona lehon BHAKTI STORY ,radhey krishna world

Image
RADHEY KRISHNA WORLD 9891158197 मैया, मैं तौ चंद-खिलौना लैहौं। लाला ने देखा कि बहुत देर से मैया दही बिलो रही है तो उठकर आये, रात्रि को सोते समय मैया कृष्ण की आँखों में काजल लगाती है तो सबेरे उठते ही कन्हैया दोनों हाथ से आँखें मलकर आये तो जगन्नाथ भगवान् की सी गोल-गोल आँखें बन गयी, वो काजल आधे गाल पर फैल जाता, घुटमन-घुटमन चलकर आये, मटकी को पकड़कर खड़े हो गये। मैया बोली- ओहो ! आ गये तुम, कन्हैया ने कही- मैया, बड़ी जोर की भूख लग रही है, माखन दे दो, मैया बोली- माखन तो अबहीं निकरयो नांय, पहले हाथ मुँह धो, ज्यादा भूख लगी है तो रात्रि को माखन वा मटकी में धरयो है, नेक मिश्री मिलायकें खायले, ना मैया, मैं तो ताजौ माखन लुँगौ, याही मटकी में से लुँगो और अबही लुँगो, मचल गये। मैया बोली- लाला तू मोय तंग करै, तो मौकूं अच्छौ नाय लगै, तू बड़ो ऊधम मचावै, अबही निकरयो ही नाय तो माखन, बोले, ना मै तो ताजौ ही लूंगो, मैया ने सोचा, भूख-वूख तो इसे लगी नहीं है, बच्चों को तो जो बात मन में आ जाय बस वही चाहिये, मैया ने लाला कौ गोदी में लै लियौ और बोली, देखियो ये ऊपर क्या है ? कन्हैया बोले, क्या है ?

MEERA CHARITRA BHAAG 8,RADHEY KRISHNA WORLD 9891158197

Image
RADHEY KRISHNA WORLD 9891158197 मीरा चरित (8)  क्रमशः से आगे.......... आज श्री कृष्ण जन्माष्टमी है ।राजमन्दिर में और श्याम कुन्ज में प्रातःकाल से ही उत्सव की तैयारियाँ होने लगी ।मीरा का मन विकल है पर कहीं आश्वासन भी है कि प्रभु आज अवश्य पधारेगें ।बाहर गये हुये लोग , भले ही नौकरी पर गये हो , सभी पुरुष तीज तक घर लौट आते हैं ।फिर आज तो उनका जन्मदिन है । कैसे न आयेंगे भला ? पति के आने पर स्त्रियाँ कितना श्रृगांर  करती है -तो मैं क्या ऐसे ही रहूँगी ? तब...... मैं भी क्यों न पहले से ही श्रृगांर  धारण कर लूँ ? कौन जाने , कब पधार जावें वे !"                        मीरा ने मंगला से कहा ," जा मेरे लिए उबटन ,सुगंध और श्रृगांर की सब सामग्री ले आ ।" और चम्पा से बोली  कि माँ से जाकर सबसे सुंदर काम वाली पोशाक और आभूषण ले आये ।                         सभी को प्रसन्नता हुईं कि मीरा आज श्रृगांर कर रही है । बाबा बिहारी दास जी की इच्छा थी कि आज रात मीरा चारभुजानाथ के यहाँ होने वाले भजन कीर्तन में उनका साथ दें । बाबा की इच्छा जान मीरा असमंजस में पड़ गई ।थोड़े सोचने के बाद बोली -&qu

MEERA CHARITRA BHAAG 7 ,RADHEY KRISHNA WORLD 9891158197

Image
RADHEY KRISHNA WORLD 9891158197 मीरा चरित (7) क्रमशः से आगे.........  राव दूदाजी अपनी दस वर्ष की पौत्री मीरा की बातें सुनकर चकित रह गये ।कुछ क्षण तो उनसे कुछ बोला नहीं गया ।             "आप कुछ तो कहिये बाबोसा ! मेरा जी घबराता है ।किससे पूछुँ यह सब ? भाबू ने पहले मुझे क्यों कहा कि गिरधर ही मेरे वर है और अब स्वयं ही अपने कहे पर पानी फेर रही है ? जो हो ही नहीं सकता , उसका क्या उपाय ? आप ही बताईये -क्या तीनों लोको के धणी (स्वामी) से भी बड़ा मेवाड़ का राजकुमार है ? और यदि है तो होने दो , मुझे नहीं चाहिए ।"                      "तू रो मत बेटा ! धैर्य धर !उन्होने दुपट्टे के छोर से मीरा का मुँह पौंछा -तू चिन्ता मत कर ।मैं सबको कह दूँगा कि मेरे जीते जी मीरा का विवाह नहीं होगा ।तेरे वर गिरधर गोपाल हैं और वही रहेंगे , किन्तु मेरी लाड़ली !  मैं बूढ़ा हूँ । कै दिन का मेहमान ? मेरे मरने के पश्चात यदि ये लोग तेरा ब्याह कर दें तो तू घबराना मत । सच्चा पति तो मन का ही होता है । तन का पति भले कोई बने , मन का पति ही पति है । गिरधर तो प्राणी मात्र का धणी है , अन्तर्यामी ह

MEERA CHARITRA BHAAG 6 ,RADHEY KRISHNA WORLD 9891158197

Image
RADHEY KRISHNA WORLD 9891158197 मीरा चरित (6) क्रमशः से आगे ........  मीरा की भक्ति और भजन में बढ़ती रूचि देखकर रनिवास में चिन्ता व्याप्त होने लगी । एक दिन वीरमदेव जी (मीरा के सबसे बड़े काका ) को उनकी पत्नी श्री गिरिजा जी ने कहा ," मीरा दस वर्ष की हो गई है ,इसकी सगाई - सम्बन्ध की चिन्ता नहीं करते आप ? "                  वीरमदेव जी बोले ," चिन्ता तो होती है पर मीरा का व्यक्तित्व , प्रतिभा और रूचि असधारण है--फिर बाबोसा मीरा के ब्याह के बारे में कैसा सोचते है--पूछना पड़ेगा ।"                   " ,बेटी की रूचि साधारण हो याँ असधारण - पर विवाह तो करना ही पड़ेगा " बड़ी माँ ने कहा ।           " पर मीरा के योग्य कोई पात्र ध्यान में हो तो ही मैं अन्नदाता हुक्म से बात करूँ ।"                   " एक पात्र तो मेरे ध्यान में है ।मेवाड़ के महाराज कुँवर और मेरे भतीजे भोजराज ।"                  "क्या कहती हो , हँसी तो नहीं कर रही ? अगर ऐसा हो जाये तो हमारी बेटी के भाग्य खुल जाये ।वैसे मीरा है भी उसी घर के योग्य ।" प्रसन्न हो वीरमदे

radhey krishna world images, shyari,quotes

Image
RADHEY KRISHNA WORLD 9891158197 BHAKTI PICS  1 😍खामोशी लबों की दिखाई देती है सबको..!!❤ ❤मगर शोर दिल का तेरे सिवा कोई सुनता नही "मोहन"..!!😍 2 😍सुनो कान्हाँ... अपनी चाहतों का मैं और क्या सबूत दूँ..?❤ ❤मैंनें बिंदी भी लगाई तो तेरी आँखों में देखकर..!!😍 3 😍कान्हा तेरा इश्क है मेरी बन्दगी मुझे और कुछ खबर नही..!!❤ ❤तुझे देख कर और कही देखूँ मेरे पास वो नजर नही..!!😍 4 😍बस इतनी सी है आरजु मेरे कान्हा, चाहे हजारो अरमा टुटे..!!❤ ❤पर मुहँ से श्री राधे राधे कहना ना छुटे..!!😍 5 😍ऑंख खुलते ही याद आ जाता है तुम्हारा चेहरा..!!❤ ❤दिन की ये पहली खुशी भी कमाल की होती है..!!😍 6 😍तुमसे रु-ब-रु होकर बातें करूँ, ❤ ❤निगाहें मिलाकर वफ़ा के वादे करूँ..!!😍 😍थाम कर तुम्हारा हाथ बैठ जाऊं तुम्हारे सामने, ❤ ❤तुम्हारी हसीन सूरत के नज़ारे करूँ..!! 7 😍साँवरे... मुझे ले चलो उस जहाँ में..!!❤ ❤जहाँ मिलने के बाद बिछड़ने का कोई रिवाज़ न हो..!!😍 8 😍कान्हाँ... अपना ख्याल रखना कि मेरा ख्याल हो तुम..!!❤ ❤दुनियाँ के लिए चे