RADHEY KRISHNA WORLD 👈CLICK मोक्ष क्या है????? शास्त्रों और पुराणों के अनुसार जीव का जन्म और मरण के बंधन से छूट जाना ही मोक्ष है। भारतीय दर्शनों में कहा गया है कि जीव अज्ञान के कारण ही बार बार जन्म लेता और मरता है । इस जन्ममरण के बंधन से छूट जाने का ही नाम मोक्ष है । लेकिन मोक्ष मिलेगा लेकिन किसे? जो धर्म के रास्ते पर चलेगा, जब आप शास्त्रों के बताये रास्ते पर चलेंगे तब पता चलेगा कि मोक्ष का मालिक, मोक्ष का अधिपति एकमात्र भगवान् है, परमात्मा परमेश्वर परमब्रह्म ही अमर पुरुष है और जो अमर होगा वही किसी को अमरता प्रदान कर सकता है, जो स्वयं में अमर नहीं होगा वह कैसे दूसरे को अमरत्त्व प्रदान करेगा? जहाँ तक अमरता का विधान है एक परमब्रह्म-परमेश्वर ही ऐसा परम सत्ता-शक्ति है जो मोक्ष दे सकता है, और किसी को भी मुक्ति-अमरता यानी मोक्ष देने का अधिकार नहीं है, क्योंकि उसके पास क्षमता-शक्ति ही नहीं है और जिसके पास क्षमता-शक्ति नहीं होगी, जिसके पास कोई अधिकार नहीं होगा, वह किसी को कैसे दे सकता है मुक्ति और अमरता? ये अधिकार एकमात्र परमब्रह्म परमेश्वर का हैं। सज...