प्रवाशी मजदुर को आखिर सरकार क्या दे रही है ?
प्रवाशी मजदुर को आखिर सरकार क्या दे रही है ? जाने सौरभ शर्मा की ये रिपोर्ट ?
फाइनेंस मिनिस्टर के अनुसार
मजदुर की संख्या =8 करोड़ प्रवाशी मजदुर ( बिना राशन कार्ड वाले )
सरकार मजदुर पर खर्च करेगी = 3500 करोड़ रुपए
सरकार की तरफ से दिए जाने वाला अनाज = 5 kg गेहू या चावल। और 1 kg चन
अब समझे और शेयर भी करे।
3500 करोड़ रुपया / 8 करोड़ मजदुर में खर्च होंगे २ महीने के लिए तो प्रति मजदुर को मिलने वाली धनराशि =438 रुपया ( 2 महीने क लिए )
१ महीने में रुपया मिलेगा = 438 /2 = 219 रुपया प्रति मजदुर ( 2 महीने तक )
मिलने वाला अनाज़ जिसकी कीमत= 219 रुपया में 5 kg गेंहू या चावल और 1 kg चना
चावल=5 kg *30 रुपया = 150 रुपया का
चना =1 kg * 69 रुपया = 69 रुपया का
टोटल = 219 रुपया का
एक दिन में अनाज = 199 gm प्रति मजदुर ( दो वक़्त के लिए )
एक वक़्त के लिए अनाज = 100 ग्राम प्रति मजदुर
मजदुर vs मिड डे मिल
अब हम आपको बताएँगे की मिड डे मील में बच्चो को क्या मिलता है और मजदुर को क्या मिल रहा है
SR.NO. CLASS 1 TO CLASS 5 CLASS 6 TO CLASS 8 MAJDUR
1 100 GM ANAAZ 150 GM ANAAZ 200 GM PER DAY
2 10 GM DAAL 15 GM DAAL
3 50 GM SABJI 75 GM SABJI
4 5 GM OIL 7.5 GM OIL
नोट- मजदूर को एक दिन में एक मील में मिलने वाला खाना से भी कम मिलेगा |
आज हिन्दुस्तान की मजदुर की ये हालत है 20 लाख 97 हज़ार करोड़ में ये मिला है मजदुर को
Comments
Post a Comment